मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव के पास शनिवार रात करीब सात बजे गोली मारकर स्थानीय युवक विकास कुमार की बाइक लूट ली गई। वह पकड़ी बाजार से मीट लेकर घर लौट रहा था। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ दी। गोली विकास के दाएं हाथ लगी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की पूछताछ में जख्मी विकास ने बताया कि वह पकड़ी बाजार से मीट लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछा करते हुए आए और आगे से बाइक रोक कर चाबी छीन ली। इस दौरान हाथापाई भी हो गया। स्थानीय लोगों को आते देख अपरा...