हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 रायबरेली से स्टेनो का सामान लादकर हमीरपुर आ रहा था लोडर 0 कुरारा-मनकी मार्ग में सिमरा गांव के पास अचानक लगी आग फोटो- 22- लोडर में आग लगने से जला सामान। कुरारा, संवाददाता। स्थानांनतरण होकर हमीरपुर आये एक न्यायालय कर्मी का सामान लादकर आ रहे लोडर में सिमरा गांव के पास आग लग गई। जिससे लोडर में लदा लाखो का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुचे दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। जनपद रायबरेली के एकता विहार कालोनी में रहने वाले सौरभ बाजपेई पुत्र रज्जन बाजपेई जो कि मथुरा के जनपद न्यायालय में स्टेनो पद पर तैनात थे। उनका स्थानांतरण हमीरपुर जनपद न्यायालय में हो गया। जिस पर उन्होंने एक लोडर संख्या यूपी 32 एमएन 1228 को बुक कर अपना सारा सामान बाइक, दो विंडो ऐसी, वाशिंग मशीन, कूलर, दो दीवान बेड, मिक्सी सहित किचन का सारा सामान, पंखे, ...