बिजनौर, अप्रैल 24 -- सामान लदे वाहन आपस में टकराकर सड़क किनारे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना स्थल पर एकत्र भीड़ के चलते कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। बुधवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद से गुड़ लदा आयशर ट्रक धामपुर मंडी जा रहा था। लघुशंका के लिए ड्राइवर ने पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धामपुर रोड स्थित स्कूल के समीप सड़क किनारे ट्रक को रोक कर खड़ा दिया। इसी दौरान सितारगंज (उत्तराखंड) से पंजाब सामान लेकर जा रहे अन्य ट्रक ने गुड़ लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते दोनों वाहन सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर विपिन और सुशील मामूली रूप से चोटिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चोटिल ड्राइवरों को रिलीव कर दिया गया। घटना के चलते कुछ देर के लिए आवागमन बाध...