दरभंगा, जुलाई 14 -- मनीगाछी। एनएच 27 पर राजे टोल प्लाजा के पास बीच सड़क पर सामान लदे ट्रक में पीछे से बस ने ठोकर मार दी। इससे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना गत 12 जुलाई की रात करीब 12 बजे की बतायी जाती है। ठोकर लगने की घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी पाकर वहां पहुंचे टोल प्लाजा के कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस के साथ ही लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाला। स्थानीय पुलिस की ओर से डायल 112, 102 एवं 1033 पर संपर्क करने पर सकरी व भालपट्टी सहित अन्य थानों की पुलिस तथा मनीगाछी व तारडीह सहित अन्य जगहों से एंबुलेंस वहां पहुंची और घायल यात्रियों को जगह-जगह अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया। इधर, टोल प्लाजा के एंबुलेंस कर्मी तथा अन्य सभी कर्मियों ने सभी यात्रियों को चिकित्सा के लिए अस्पतालों में प...