रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर। मुख्य बाजार में सामान दुकान के बाहर रखने को लेकर दो व्यापारी आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। मुख्य बाजार में रुद्रपुर निवासी दो व्यापारी के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों की दुकानें एक दूसरे के बगल में हैं। रविवार को जब एक दुकानदार ने दुकान के बाहर सामान लगाना शुरू की तो दूसरे ने विरोध किया। बात कहासुनी से शुरू हुई और हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्ष सोमवार को बाजार चौकी पहुंचे। दोनों के बीच रुद्रपुर के व्यापारियों की मध्यस्थता मामले में पटाक्षेप हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...