मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- सामान भेजने के नाम पर एक महिला से हजारों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगी करने वाले आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। मोहल्ला तगान होली चौक निवासी एक महिला के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसने अपने आप को एक पेंसिल कंपनी का अफसर बताया और कहा कि घर बैठे आपको सामान मिल जाएगा, जिसकी ऐवज में कुछ सिक्योरिटी देनी होगी। युवक ने पहले पांच सौ पचास रुपए ऑनलाइन करने को कहा, उसके बाद सामान की डिलीवरी व्हाट्सएप पर दिखाते हुए हजारों रुपए अपने खाते में डलवा लिए। रुपए देने के बाद सामान घर नहीं पहुंचा तो महिला ने उसी नंबर पर कॉल की लेकिन उसका फोन बंद आया। अगले दिन महिला को फिर उसी नंबर से एक फोन आया और एक थाने के पास खड़ा होकर वीडियो कॉल की जिसमें उसने कहा...