हाथरस, नवम्बर 5 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। मंगलवार की दोपहर पंत चौराहे पर बसों में चढ कर मूंगफली, पानी सहित गज़क बेच रहे युवक को दो पुलिस कर्मियों ने पकड़कर उसके साथ मारपीट की। जिसमें युवक के कान से खून निकल आया और आनन फानन में निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया। घटना के बाद युवक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय जाकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की | जानकारी के अनुसार पीड़ित जाकिर ने बताया कि वह प्रतिदिन वर्षो से पंत चौराहे पर बसों में चढ़कर पानी गज़क व मूंगफली बेचने का कार्य करता है। वही पंत चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात अधिकांश पुलिस कर्मी सामान लेने के बाद पैसे तक नहीं देते पैसे मांगने पर मारपीट करते हैँ | वह रोजाना की तरह दोपहर एक बजे अपना सामान बेच रहा था उसी समय चौराहे पर तैनात दो पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। और जमकर धुनाई लगाई जिसमें उ...