बलिया, जनवरी 31 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अराजी माफी बालगोविन्द उपाध्याय शिवपुर में बनी पुरानी पानी टंकी की बाउंड्री, गेट तथा लोहे के सप्लाई पाइप तोड़कर उठा ले जाने की शिकायत पर शुक्रवार को जल निगम के अधिशासी अभियंता पहुंचे। उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ जेई अनिल कुमार भी थे। इस दौरान इंजीनियरों से ग्रामीणों की बकझक भी हुई। जेई ने एई से मिलकर अपनी बात रखने की बात कही, जिसे शिकायतकर्ता ने ठुकरा दिया। शिकायत है कि गांव में एक दशक पहले बनी पानी टंकी की बाउंड्री व सीढ़ी तोड़ने के बाद पुरानी ईंट को ही नींव में लगाकर नयी चहादीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। उसी परिसर में नयी पानी टंकी भी बनायी जा रही है। आरोप है कि पुरानी पानी टंकी का करीब 40 फीट लोहे का पाइप तथा गेट उठाकर बेच दिया गया है। यह भी कहना है कि पुरानी टंकी की बाउ...