बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती। नगर पंचायत हर्रैया कस्बे में टप्पेबाजों ने फल विक्रेता को झांसा देकर आठ हजार रुपये ठग लिए। यहां पर टप्पेबाज ने किराना स्टोर व कपड़ा व्यापारी को भी ठगने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पैकोलिया थानाक्षेत्र में बैरिहवा बाजार में बाइक से अज्ञात व्यक्ति जलपान की दुकान पर पहुंचा। टप्पेबाज ने दुकानदार से एक मजदूर दिलाने के लिए बातचीत की। उसी दुकान पर खड़े युवक सन्नी पुत्र हियाराम से काम के लिए बात हुई। युवक को सामान लादने का झांसा देकर 500 रुपये मजदूरी तय किया और अपनी बाइक पर बैठा लिया। यह दोनों हसीनाबाद बाजार में एक कपड़े के दुकान पर गए। यहां से 21 साड़ियों का बंडल बंधवाकर कुछ देर में आकर ले जाने की बात की। उसके बाद चले गए। बताते हैं कि इसके बाद इस जालसाज ने हर्रैया कस्बे में किराना की दुकान करने वाले अनिल पांडे...