हाथरस, अप्रैल 19 -- सामान के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, हुआ हंगामा - कोतवाली सदर इलाके के तालाब चौराहा स्थित एक दुकान का मामला - बागला कॉलेज के पास हुई मारपीट, पुलिस ने घायल दुकानदार का जिला अस्पताल में कराया उपचार हाथरस। सामान के रुपए मांगने पर दुकानदार को बागला कॉलेज के पास आरोपियों ने घेर लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में घायल दुकानदार को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां पर दुकानदार ने चौथ मांगने का भी आरोप लगाया है। कोतवाली सदर इलाके की जैन गली हलवाई खाना निवासी देवेंद्र तिवारी पुत्र महेशचंद्र तिवारी की तालाब चौराहा पर तिवारी जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। आरोप है कि दुकान पर दो तीन दिन से कुछ लोग लगातार आ रहे हैं। सामान लेकर रुपए नहीं देते हैं। यहां पर दुका...