फिरोजाबाद, जून 21 -- थाना जसराना क्षेत्र में गांव से दूर तिराहा पर दुकान चलाने वाले दुकानदार से पहले दबंगों ने सामान खरीद लिया। सामान के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा। इसके बाद दूसरे दिन फिर से लाठी-डंडों के साथ पहुंचे दबंगों ने दुकानदार के साथ में जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। ककरारी निवासी विमल कुमार की दुकान नगला घनी तिराहा पर है। नगला घनी के ही रहने वाले कुछ दबंग अक्सर उसे परेशान करते हैं। आरोप है कि 19 जून को विमल अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान नगला घनी निवासी बौबी, गुलशन एवं विवेक दुकान पर आए तथा दुकान से तंबाकू, सिगरेट एवं पानी की बोतल ली। जब वह जाने लगे तो दुकानदार ने सामान के रुपये मांगे। इस पर उन्होंने पर उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर मारपीट शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...