मुजफ्फर नगर, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों से सामान के रूपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसमे दोनों में जमकर मारपीट हुई। दुकानदार ने बाइक सवार युवकों पर धार्मिक नारेबाजी न करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी।दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दी है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव निवासी कासिम पुत्र रसीद की जीटी रोड पर मंडी के सामने दुकान है। सोमवार की देर रात को कासिम अपने पुत्र समीर के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। दुकानदार से सामान लेने के बाद रूपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गएं। दुका...