आगरा, नवम्बर 23 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में मोती हॉस्पिटल के सामने स्थित एक चाय की दुकान पर गुरुवार तड़के दबंगों ने जमकर हंगामा किया। सामान के सामने रिटायर्ड पुलिसकर्मी से मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित पूर्व पुलिसकर्मी सुरेश चंद्र दुबे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मौसिन, ईल्ला, रोहित, अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पूर्व पुलिसकर्मी सुरेशचंद्र दुबे ने बताया कि घटना 20 नवंबर की सुबह करीब चार बजे की है। उनकी चाय की दुकान पर एक कार आकर रुकती है। कुछ सामान लेते हैं। और गाड़ी में बैठकर जाने लगते हैं। सामान के पैसे मांगने पर वह भड़क जाते हैं। गाली गलौज करने लगते हैं। दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर देते हैं। जाते-जाते आरोपित जान से मारने की धमकी दे कर जाते हैं। कहते हैं कि तू पुलिस के पास जा...