हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती मांग के कारण डिलीवरी शेड्यूल बिगड़ गया है। ग्राहकों को उनके ऑर्डर तय समय से 2-3 दिन बाद मिल रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग में काफी ज्यादा ऑर्डर आने से डिलीवरी एजेंटों पर दबाव बढ़ गया है। वे देर रात तक काम कर रहे हैं। कंपनियां भी हाई वॉल्यूम के कारण डिलीवरी में देरी की संभावना जता रही हैं। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर सामान नहीं पहुंचने से त्योहार की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी ममता जोशी ने बताया कि उन्होंने पांच दिन पहले ऑनलाइन रंगोली का सामान मंगाया था। डिस्काउंट अच्छा मिलने के कारण उन्होंने ऑर्डर करते ही पेमेंट भी कर दिया लेकिन उनका आर्डर अराइव दिखाने के बाद भी घर नह...