बेगुसराय, जुलाई 2 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के लखमिनियां फूल चौक के समीप मारपीट करने एवं गोलीबारी को लेकर दो युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि लखमिनियां वार्ड नंबर 22 निवासी कैलाश साह के पुत्र पप्पु साह फूल चौक के समीप चाऊमीन ब्रेड का दुकान ठेला पर चलाते हैं। उसके यहां सोमवार की शाम तीन की संख्या में युवक उधार चाऊमीन ब्रेड मांगने गए थे। दुकानदार द्वारा पूर्व में लिए गए सामान का रुपया मांगने पर गाली गलौज एवं पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने लगा। इससे वहां हो हंगामा होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ को देख युवक भागने में सफल रहा। वहीं दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 272/25 दर्ज कर लखमिनियां निवासी ...