मेरठ, सितम्बर 28 -- लोहियानगर के न्यू इस्लामनगर निवासी अमीर फातिमा ने घर में ही किराना की दुकान खोल रखी है। मोहल्ले के ही मेहरबान, कमालू ने उधार सामान मांगा तो इंकार कर दिया। इस बात पर गाली-गलौज हो गई। फातिमा ने विरोध किया तो आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दुकान से बाहर खींचकर मारपीट की। महिला ने घटना की जानकारी फतेहउल्लापुर चौकी पर दी। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...