मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में लगातार उतार चढ़ाव के बीच तापमान का पिछले दो दिनों से लुढ़कना जारी है। गुरुवार को भी पिछले 24 घंटों की तुलना में दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आई। दिन का तापमान गिरकर जहां सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे चला गया, वहीं न्यूनतम तापमान में 3.5 डिग्री की कमी आई। यह सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार उतार चढ़ाव का दौर 15 मार्च तक जारी रह सकता है। इस बीच दो दिनों के बाद एक बार फिर से तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होगा। इस क्रम में तीन से चार डिग्री की बढ़त के साथ अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 16 से 18 के बीच रहने का अनुमान है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसमें पिछले 24 घंटे में...