मेरठ, जून 26 -- दो दिन से हल्की बारिश और वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मानसून की दस्तक के बीच मेरठ में दिन का तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। दिनभर छह किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली उत्तर, उत्तर-पूर्वी हवाओं से गर्मी में राहत मिली। आज से मेरठ सहित आसपास के हिस्से में बारिश का दायरा बढ़ने की उम्मीद है। देर शाम तक मेरठ और दिल्ली के सटे क्षेत्रों में मानसून की दस्तक हो सकती है। मौसम विभाग ने एक जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन-रात का तापमान क्रमश: 31.5 एवं 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। शाम 5.30 बजे तक मेरठ में आधा मिमी बारिश हुई। मेरठ का एक्यूआई 66 दर्ज ह...