अररिया, अगस्त 19 -- 99 फीसदी से अधिक रकवा में अब तक हो चुकी है धान की खेती अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में मानसून की बेरूखी के बावजूद जमकर धान की रोपनी हुई है। जिले में अबतक लक्ष्य के अनुरूप 99 फीसदी धान की रोपनी हो चुकी है। हालांकि जूट लगी खेतों में अबतक धान की रोपनी नहीं हो पायी है। जूट लगी खेतों में धान की रोपनी के बाद उम्मीद है कि आंकड़ा लक्ष्य से अधिक बढ़ जाएगा। जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक, मंगलवार की शाम तक जिले में एक लाख 19 हजार 171.11 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध एक लाख 18 हजार 73 हेक्टेयर में धान की रोपनी हो चुकी थी। हालांकि जिले में अब भी धान की रोपनी हो रही है। जिले में औसतन कम बारिश के बावजूद धान के रोपनी की रफ्तार काफी तेज है। शुरूआती दौर में किसान जैसे-तैसे कर खेतों में धान की रोपनी कर दिया। अब रूक -रूककर हो रही बारिश से धान क...