फतेहपुर, अगस्त 19 -- फतेहपुर। बीते रविवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया। इससे उमस बढ़ गई। रात का तापमान भी सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक हो चुका है। हालांकि सोमवार को सुबह बादल आसमान में एक बार फिर छा गए। लेकिन कुछ ही समय में तेज धूप ने लोगों को हलकान कर दिया। दूसरे पहर अचानक बारिश हुई तो मौसम सुहाना हुआ और लोगों को उमस से राहत मिली। चार दिन से तेज धूप निकलने से तापमान में गर्माहट आने से गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ गया है। इसी तरह गर्मी और उमस बरकरार रही तो संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा है। मौसम विभाग की माने तो दोबारा से गर्मी ने करवट ली है और तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया है। सोमवार को दिन भर यही हाल रहा। इससे शहरवासी अपने जरूरी ही काम से घरों से निकल रहे हैं। वहीं भीषण उमस होने से भी लोगो...