प्रयागराज, जुलाई 20 -- अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिनी बैठक का समापन रविवार को ट्रिपलआईटी झलवा में हुआ। समापन पर मिसलेनियस शिक्षकों (खेल, संगीत, कला, लाइब्रेरियन आदि) की पदोन्नति के रास्ते बंद होने पर चर्चा हुई। संगठन ने अपने स्तर से पदोन्नति की संभावनाओं के लिए ड्राफ्ट बनाने और स्क्रीनिंग के लिए दो अलग-अलग कमेटियां गठित कीं, जिसकी सिफारिश के आधार पर केंद्रीय विद्यालय संगठन और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा स्कूलों में बिना किसी ठोस वजह के छुट्टी होने के बाद दो-ढाई घंटे तक शिक्षकों को रोकने पर नाराजगी जताई गई। शिक्षकों का कहना है कि 1:40 बजे छुट्टी होने के बाद हाजिरी रजिस्टर हटाकर चार बजे तक बैठक या किसी न किसी बहाने से प्रधानाचार्य रोकते हैं जो...