लखीसराय, मई 13 -- कजरा, ए.सं.। भीषण गर्मी का दौड़ जारी है। तेज धूप के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कमरों में लगे पंखे एवं कुलर से गर्म हवाएं निकल रही हैं। बावजूद जमालपुर-किऊल रेल खंड के बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन के सामान्य वेटिंग रूम में पंखा नहीं लगाया गया है। अधिवक्ता मोहम्मद अकबर अली, विजय सिंह, हेमंत कुमार हिमांशु ,रंजीत पासवान, राजकुमार महतो आदि ने बताया कि कजरा रेलवे स्टेशन से रेलवे को प्रति माह लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। लेकिन सुविधा के नाम पर आज भी कजरा रेलवे स्टेशन पिछड़ा हुआ है। सामान्य वेटिंग रूम में पंखा नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी समस्या होती है। उक्त लोगों ने रेल प्रशासन से कजरा रेलवे स्टेशन के सामान्य वेटिंग रूम में पंखा लगाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...