बलरामपुर, मई 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारत-पाक तनाव के बात किसी भी रूट पर कोई तनाव नहीं दिखा। यही कारण था कि सामान्य रूट से लोग अपनी यात्रा कर सके। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। ट्रेन से लेकर सड़क मार्ग से जाने वाले यात्री भी सकुशल यात्रा कर सके। भारत-पाक तनाव को लेकर हमारे यहां के यातायात व्यवस्था पर किसी प्रकार का कोई प्रभार नहीं दिखा। हर यात्री अपने-अपने साधनों के जरिये यात्रा करता नजर आया। रोडवेज बस व ट्रेन के जरिये यात्रा करने वाले यात्री बेखौफ नजर आए। सभी ने कहा कि उन्हें सेना पर भरोसा है। उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता। इसी तरह से बलरामपुर से लखनऊ, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात व राजस्थान जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच भी किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं दिखा। राजस्थान जाने वाल...