चाईबासा, अक्टूबर 14 -- चाईबासा। सदर अस्पताल में इस समय पुरूष और महिला वार्ड में एक दर्जन से अधिक टीबी मरीजों का उपचार चल रहा है। पुरूष वार्ड में 9और महिला वार्ड में 4 टीबी मरीज भर्ती हैं।सदर अस्पताल परिसर में स्थित सात बेड का टीवी वार्ड रहने के बावजूद टीवी से ग्रस्त रोगियों उक्त वार्ड में नहीं रखा जाता है। जब की उक्त में चार एएनएम कार्यरत हैं।सभी टीबी के मरीजों को पुरुष और महिला वार्ड में रखा जा रहा है।महिला और पुरुष वार्ड में टीवी मरीजों के रखने से हर समय संक्रामक फैलने का खतरा बना रहता है। टीवी एक ऐसा बीमारी है जो छींकने और खांसने से दूसरे अच्छे लोगो को भी बीमारी अपने चपेट में ले लेने का खतरा बना रहता है । अगर से टीबी मरीजों को नहीं रखने से चिकित्सको के द्वारा सभी मरीजों को जनरल वार्ड में भेज दिया जाता है।इघर पुरूष महिला वार्ड इंचार्ज न...