बिहारशरीफ, मई 24 -- सामान्य मरीजों की नहीं होगी अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर ने दिया इस्तीफा बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में अब सामान्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकेगी। अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ. तारीक इमरान ने पढ़ाई का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस कारण सोमवार से अल्ट्रासाउंड सेवा बाधित हो जाएगी। सदर अस्पताल में सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और बुधवार को सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड की जाती थी। इन दो दिनों में बड़ी संख्या में मरीज पावापुरी मेडिकल कॉलेज जाने से बच जाते थे। डॉ. तारीक इमरान के पद छोड़ने के बाद अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज या फिर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का सहारा लेना पड़ेगा। इससे मरीजों का समय तो बर्बाद होगा ही, आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा। पहले जहां सदर अस्पताल ...