सीवान, जून 7 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं जिला परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष संगीता यादव ने सामान्य बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए इनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। सामान्य बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जिला परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियेां की यह कार्यशैली स्वीकारयोग्य नहीं है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व मौजूदा सदस्य बृजेश कुमार सिंह ने किसानों की सिंचाई समस्या, पंचायतों में बंद सोलर लाइट व स्कूलों में हेडमास्टर की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने चैनपुर मार्केट में बिना अनुमति क...