फतेहपुर, जून 30 -- फतेहपुर। सोशल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी मिचकी हसवा के तत्वावधान में आयोजित सामान्य बुद्धि परीक्षा 2025 का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह सहदेई शिक्षण सेवा संस्थान रसूलपुर भमैचा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित चंदेल व अध्यक्षता राकेश सविता ने की। जूनियर वर्ग में नितिन सिंह यादव प्रथम, समर प्रताप द्वितीय व रवि सिंह तृतीय रहे। हाईस्कूल स्तर पर जयप्रताप ने पहला स्थान पाया। परीक्षा में शामिल 44 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज सविता ने किया। कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक बाबू सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान शिक्षक रामसूरत मौर्या, शोभित मौर्या, प्रभात सिंह, महेंद्र सिंह यादव सहित करीब एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...