प्रयागराज, सितम्बर 19 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दिव्यांगजन कल्याण विभाग व श्रीकामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट के सहयोग से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने किया। मंत्री ने कहा, दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गायन, योगा, श्लोक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से जिस दिव्यता का परिचय दिया है, उनकी विधा, कला किसी भी सामान्य बच्चे से कम नहीं है। इनके हाथों से तैयार पोस्टकार्ड, मोमबत्ती, लकड़ी के उत्पाद, कपड़े के उत्पाद व कलाकृत्रियां आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों की प्रगति व विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसके तहत दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं, स्कूलों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों को और सशक्त बनाया जा रहा है। विभाग तमाम योज...