बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- सामान्य बच्चों ने दृष्टिबाधित बच्चों को राखी बांध लंबी उम्र की कामना की हसनपुर मध्य विद्यालय में बच्चों के लिए चलायाजा रहा स्पर्श प्रशिक्षण कार्यक्रम परिवार से दूर रहकर दृष्टि बाधित बच्चे कर रहे हैं शिक्षा ग्रहण फोटो : हसनपुर स्कूल : हरनौत प्रखंड के हसनपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को दृष्टिबाधित बच्चों को राखी बांधतीं बच्चियां। दौलाचक स्कूल : गिरियक प्रखंड के दौलाचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र व प्राचार्य को राखी बांधतीं छात्राएं। बिहारशरीफ/हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत प्रखंड के हसनपुर मध्य विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों को स्पर्श प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षण 90 दिवसीय होने की वजह से दृष्टिबाधित बच्चे अपने घर नहीं जा सके। परिवार से दूर रहने पर ...