लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा तेज़ हो गई है।सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास ने जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। निरीक्षण का उद्देश्य चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की स्थिति का आकलन करना तथा तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाना था। श्री दास ने सबसे पहले समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित ईवीएम के सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन कार्य में भाग लिया और पूरी प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। इसके बाद वे सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय पहुंचे, जहाँ पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, मॉड्यूल कवरेज और मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही जानकारी की समीक्षा की। प्रशिक्षुओं की सहभागिता और समझ पर संतोष व्यक्त...