अररिया, अक्टूबर 22 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने बुधवार को सिकटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया तथा लोगों को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढाने का निर्देश दिया । सामान्य प्रेक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में वहां उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं की जांच की। इस दौरान उनके साथ बीडीओ परवेज आलम तथा सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने ऐसे मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया, जहां वोटिंग प्रतिशत बहुत हीं कम है। उन्होंने वैसे मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं से रूबरू हुए और अपने बुथ मे मतदान प्रतिशत बढाने की अपील की मतदाताओं को बताया कि मतदान केंद्रों ...