अररिया, नवम्बर 4 -- सिकटी, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिकटी के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सबसे पहले खोरागाछ मध्य विद्यालय अंतर्गत बूथ संख्या 178 से 180 के मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात मदरसा खोरागाछ के 221 और 222 का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत भी की। मध्य विद्यालय कालू चौक में 240 से 244, मध्य विद्यालय पड़रिया में 238 व 239 बूथ का भी निरीक्षण किया। साथ ही मतदान पर्च...