भभुआ, नवम्बर 3 -- कैमूर-रोहतास की सीमा पर स्थापित चेकपोस्ट का लिया गया जायजा कुदरा के कई मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को देखा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहनियां विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विश्वनाथ ने सोमवार को कैमूर-रोहतास की सीमा पर स्थापित एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने चेकपोस्ट पर निरीक्षण करने के बाद कुदरा प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों का भी जायजा लिया। चेकपोस्ट पर निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने वहा तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों से निर्वाचन आचार संहिता के अनुपालन, वाहनों की जांच प्रक्रिया, नकदी, शराब एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री की रोकथाम के लिए उनके स्तर से किए जा रहे उपाय के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रेक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया ...