बगहा, अक्टूबर 25 -- रामनगर। रामनगर( एससी) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक संतोष कुमार देवांगन ने शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर के लिए चयनित हरिनगर उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। इसके बाद प्रेक्षक ने वाहन कोषांग के लिए चयनित भवन का भी जायजा लिया। प्रेक्षक श्री देवांगन ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों के पहुंच पथ, पेयजल की उपलब्धता समेत अन्य सुविधाओं के बाबत जानकारी ली व आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान रामनगर विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अंजेलिका कृति, रामनगर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ वेदप्रकाश, गौनाहा बीडीओ ऋषभ देव प्रसाद समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके पह...