अररिया, नवम्बर 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता सिकटी विस के सामान्य प्रेक्षक आइएएस अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी मंगलवार को डिस्पैच सेंटर यादव कॉलेज अररिया में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने कमिशनिंग का कार्य बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 51 सिकटी सह उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व सामान्य प्रेक्षक 51-सिकटी मंगलवार को सिकटी प्रखंड मुख्यालय सहित सिकटी प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। मौके पर संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...