भभुआ, नवम्बर 10 -- भभुआ। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एमआई पटेल ने सोमवार को प्लस टू हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर सहित दो स्टैटिक सर्विलांस टीम चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले डिस्पैच सेंटर का दौरा कर मतदान दलों की टैगिंग, ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षित पैकिंग, सामग्री वितरण व्यवस्था, परिवहन सुविधा तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान दल को निर्वाचन सामग्री पूर्ण रूप से एवं समय पर उपलब्ध कराई जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो। उन्होंने दो चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने वाहनों की जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने...