किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, संवाददाता। मासिक धर्म होने समय हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नहीं है। माहवारी स्वच्छता से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो सकता है। इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार जिले के बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, म.वि. मोहरमारी, म.वि. गलगलिया, उ.म.वि. मिरधनडांगी एवं उ.वि. समेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दुनिया भर में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, कल्याण और सशक्तीकरण के लिए अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता महत्वपूर्ण है। यह महिलाओं और किशोरियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाने में महत्...