सिद्धार्थ, जून 12 -- सिद्धार्थनगर। सामान्य प्रसव को लेकर डीएम डॉ. राजा गणपति आर की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 10 ब्लॉकों में 20 नए प्वाइंट चिन्हित किया है। इन पर प्रसव सेवा का लाभ मिलेगा। चिन्हित प्वाइंटों पर पखवाड़ा भीतर सेवाएं शुरू की जाएंगी। दरअसल, जच्चा-बच्चा की मौत को रोकने के लिए डीएम ने सख्ती की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि घरों पर प्रसव किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों को घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेवा का लाभ दिलाने के लिए डिलीवरी प्वाइंटों की संख्या में इजाफा किया जाए। इसमें किसी भी कीमत पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने नौगढ़ ब्लॉक में पीएचसी अहिरौली, कनवा बाजार, महदेवा बाजार, डुमरियागंज में भवानीगंज, देईपार, अजगरा, बढ़नी में अकरहरा, भुतहवा, मोहनकोला, खेसरहा में घोसियारी,...