लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- सहकारी गन्ना विकास समिति जेबीगंज परिसर में सभापति अखिलेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में सामान्य निकाय की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा राज्यमंत्री विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संचालक मंडल ने माल्यार्पण कर किया। विधायक ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों से कहा कि गन्ने की वर्तमान प्रजातियों से किसानों को अच्छा उत्पादन नहीं मिल रहा है। किसानों को अच्छी प्रजाति के गन्ने का बीज उपलब्ध कराएं। डीसीएम श्रीराम अजबापुर के गन्ना प्रमुख हरेंद्र त्रिपाठी ने किसानों से गन्ने की फसल में उनके सीबीजी प्लांट से निर्मित फसल अमृत डालने को कहा। बरबर क्षेत्र के संचालक हरगोविंद अग्निहोत्री व बेहटी के संचालक अवनीश शुक्ला ने अपने क्षेत्र के लिए खाद गोदाम बनाने का प्रस्ताव रखा। सभापति अखिलेश त्रिवेदी ने बताया...