प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल में गुरुवार को एक दिवसीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में विद्यालय के 210 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 55 छात्रों ने सफलता हासिल की। सम्मान समारोह में लालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज सुरेश कुमार सिंह ने मेधावियों को प्रतीक चिह्न, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन उपप्रधानाचार्य भरत भूषण ओझा ने किया। इस मौके पर जनक शुक्ला, संजीव पाण्डेय, राजेंद्र मिश्र, अनूप मिश्र, अनिषेक मिश्र, प्रतिभा द्विवेदी, सरिता, ज्योति, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...