मधुबनी, जुलाई 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में रविवार को दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। जिले के कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जहां हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के बाद बाहर निकले कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार के प्रश्न पत्र संतुलित और अपेक्षाकृत आसान थे। खासकर सामान्य ज्ञान और गणित सेक्शन में अधिकतर प्रश्न एनसीईआरटी आधारित थे, जिससे उन्हें हल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। समस्तीपुर से आई परीक्षार्थी रेखा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी व अन्य ने बताया, प्रश्न पत्र में कोई भी आउट ऑफ सिलेबस नहीं था। समय भी पर्याप्त मिला, जिससे हम पूरे प्रश्न हल कर पाए। पूर्णिया के राकेश मंडल, ग...