कोटद्वार, दिसम्बर 15 -- श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का रविवार देर सायं भव्य समापन हो गया। समारोह के तृतीय एवं अंतिम दिवस पर धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तृतीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री वैश्य अग्रवाल सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, अति विशिष्ट अतिथि महापौर शैलेंद्र सिंह रावत तथा दिल्ली सरकार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात गाड़ीघाट स्थित गोपाल गोलोक धाम में गोवंश को चारा खिलाया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं...