पीलीभीत, अगस्त 14 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में काकोरी ट्रेन एक्शन एवं भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर जनपदीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। डीआईओएस राजीव कुमार की अध्यक्षता में ये प्रतियोगिताएं कराई गई। जनपदीय नोडल अधिकारी इंतजार खान की देखरेख में प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। चित्रकला प्रतियोगिता में लव कुमार प्रथम, दिशा देवी द्वितीय , खुशी तृतीय स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ऊरुज फातिमा प्रथम, फिरोज द्वितीय, दक्ष राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, अनामिका वर्मा द्वितीय रही। जिला नोडल अधिकारी इंतजार ख़ान ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ...