मऊ, दिसम्बर 6 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज पर शुक्रवार को स्व.रामानन्द राय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान स्व. रामानन्द राय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरुष्कार पाते ही सभी मेधावी छात्रों के चेहरे खिल गए। मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने स्व राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग के प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 6 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल की कुमारी रोशनी पाल प्रथम एंव अमन सैनी द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 7 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल के शशि कुमार प्रथम तथा राज कुमार द्वितीय, कक्षा आठ में विक्ट्री इंटर कॉलेज के आद...