भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा जिला स्तरीय प्राध्यापक यशवंतराव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। यह आयोजित टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में आयोजित हुआ। इस दौरान तीन मंजिला हॉल प्रतिभागियों से खचाखच भरा हुआ था। 900 से ज्यादा प्रतिभागी क्विज में शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, जिला संयोजक रोहित कुमार राज, नगर विस्तारक राजीव रंजन, नगर मंत्री शिव सागर, कार्यक्रम प्रभारी पायल व प्रत्यूष भगत ने संयुक्त रूप से किया। प्रांत सह मंत्री व जिला संयोजक ने कहा कि अभाविप का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना है। साथ ही उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम प्रभारी व नगर मंत्री ने कहा...