कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के भैसही गांव में ड्रीम युथ क्लब द्वारा काली मां स्थान पर रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा पांच से आठ तक के 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव के द्वारा सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त किए कक्षा आठ के छात्र अभिनव मद्धेशिया को साइकिल दिया गया और द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुमारी गरिमा तथा श्वेता जयसवाल को कला किट दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उसके भविष्य के लिए तैयार कराना है। परीक्षा प्रमुख शैलेन्द्र राय ने बताया कि परिक्षा में क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्...