सुल्तानपुर, दिसम्बर 7 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थान अविरल फाउंडेशन ने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोपालपुर मधैया तथा यूनिक राजकरन सुखदेव मेमोरियल इंटर कॉलेज शोभीपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता में साठ विद्यालयों से 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष भानुकर तिवारी ने बताया कि दो स्तर पर आयोजित प्रश्नपत्र में कक्षा चार व पांच के एक प्रश्नपत्र थे, तो कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए दूसरा प्रश्नपत्र तैयार किया गया था। परीक्षा के बाद रिजल्ट आने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर जे पी पाण्डेय , दीपक पांडेय, केडी जायसवाल, आदित्य शुक्ला, प्रवेश सिंह, सूरज यादव, अवधेश तिवारी आदि मौजूद...