संभल, फरवरी 23 -- गांव देवरखेड़ा स्थित राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 466 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों प्राथमिक और जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग मे प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के मयंक प्रथम, प्राथमिक विद्यालय तारापुर के प्रिंस पाल द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय देवरखेड़ा के अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरनी की रिंकी यादव प्रथम, अंजलि यादव द्वितीय और गजराम सिंह जूनियर हाईस्कूल की नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे विद्यालय के छात्र रहे सिंचाई विभाग में जूनियर इंजिनियर विनीत ने सहयोग किया। इस अवसर पर व...