बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- अलीगढ़ के पिसावा में लोकहित संघर्ष मोर्चा की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें अलीगढ़ और बुलंदशहर जिले के 60 से अधिक स्कूलों के करीब 500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खुर्जा जेवर रोड के सौदा हबीबपुर स्थित वेदवती देवी विद्या मंदिर के छात्र राजा शर्मा ने प्रथम और जतिन चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वेदवती देवी विद्या मंदिर स्कूल के डायरेक्टर डॉ रामवीर सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जिले के पिसावा में 7 सितंबर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें वेदवती देवी विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपना हुनर दिखाया था। प्रतियोगिता में राजा शर्मा ने प्रथम और जतिन चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजा शर्मा को एक साइकिल और...