औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- दाउदनगर स्थित महिला महाविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय के 36वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन नवनिर्वाचित विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र द्वारा दीप जला कर किया गया। प्रतियोगिता में करीब छह सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से पांच प्रतिशत प्रतिभागियों का चयन कर सीनियर ग्रुप के 10 तथा जूनियर सेक्शन के 19, कुल 29 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रकाश चंद्र ने कहा कि यह दाउदनगर अनुमंडल का पहला महिला महाविद्यालय है, जहां क्षेत्र की बेटियां शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जहां प्रकाश चंद्र हैं, वहां सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है, दाउदनगर भयमुक्त वातावरण की ओर अग्रसर है। उन्होंने घोषणा...